Headlines Hubs

Latest Daily News

News

RRB Paramedical Recruitment 2025: आरआरबी पैरामेडिकल वैकेंसी के लिए आवेदन की डेट बढ़ी आगे, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट को डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब इन वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी 18 सितंबर रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 8 सितंबर थी. भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त से ही शुरू है.

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के तहत नर्सिंग अधीक्षक, फार्मासिस्ट, लैब सहायक, ईसीजी तकनीशियन, रेडियोग्राफर, डायलिसिस तकनीशियन और स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक सहित कुल 434 पद भरें जाने हैं. आइए जानते हैं कि इन विभन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए.

RRB Paramedical Jobs 2025: किसके कितने पद?

  • नर्सिंग अधीक्षक: 272 पद
  • फार्मासिस्ट ग्रेड-III: 105 पद
  • स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-III: 33 पद
  • लैब सहायक ग्रेड-III: 12 पद
  • रेडियोग्राफर ग्रेड-III: 4 पद
  • डायलिसिस तकनीशियन: 4 पद
  • ईसीजी तकनीशियन: 4 पद

RRB Paramedical Vacancy 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता?

फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदक के पास फाॅर्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. वहीं नर्सिंग अधीक्षक पदों के लिए आवेदक के पास जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. लैब सहायक पदों के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में डिप्लोमा अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए योग्यता संबंंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

RRB Railway Paramedical Vacancy 2025: कितनी होनी चाहिए उम्र?

उम्र सीमा का निर्धारित पद के अनुसार अलग- अलग किया गया है. नर्सिंग अधीक्षक के पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

RRB Bharti 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी / एसटी / ईबीसी / महिला / अल्पसंख्यक / भूतपूर्व सैनिकों श्रेणी से संबंधित आवेदकों को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.

RRB Paramedical Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
  • आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

Railway Jobs 2025: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. नर्सिंग अधीक्षक पद पर चयनित कैंडिडेट को 44,900 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *